इस मास में भी पावन तीर्थों पर स्नान करने का भी अधिक महत्व होता है। खासतौर पर माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को पावन माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि 27 फरवरी यानि माघ मास की पूर्णिमा को किए जाने वाले स्नान से होने वाले विभिन्न लाभ.कहा जाता है कि माघ मास की माघ पूर्णिमा को संगम में स्नान का बहुत महत्व है। अगर संगम में स्नान संभव न हो तो गंगा, गोदावरी, कावेरी, नर्मदा, कृष्णा, क्षिप्रा, सिंधु, सरस्वती, ब्रह्मपुत्र आदि पवित्र नदियों में भी स्नान करना चाहिए।
#Maghpurnima2021 #Maghtirtha